रुद्रपुर। पहाड़गंज और रम्पुरा के बीच बहने वाली कल्याणी नदी में 06 सितंबर 2021 को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसने पीली और लाल रंग का सूट, लाल सलवार व लाल दुपट्टा पहन रखा था। कानों में लाल रंग की ईयररिंग थीं। बाएं हाथ और दोनों पैरों में काला धागा बंधा हुआ था तथा बाएं हाथ की हथेली में ‘ॐ’ खुदा हुआ है।
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो निम्न नम्बरों पर संपर्क करें:
**प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रपुर:** 9411112901
**एस.आई. प्रदीप कुमार:** 8006710301
—





