लखीमपुर खीरी – मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो शाहजहांपुर से अपनी ससुराल आए थे।
शाहजहांपुर की कोतवाली रोजा के गांव सहजनवां निवासी 45 वर्षीय गुड्डू पुत्र रामस्वरूप अपने साथी 50 वर्षीय संतराम पुत्र जोधालाल के साथ मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर पसगवां थाना क्षेत्र के गांव गौहनिया आलम में अपनी ससुराल आए थे। सोमवार की सुबह गौहनिया आलम निवासी 30 वर्षीय हरिपाल पुत्र कालीचरन के साथ तीनों बाइक से वापस अपने घर जाने के लिए निकले। इसी दौरान शाहजहांपुर की तरफ लौटते समय शाहजहांपुर- खीरी जनपद सीमा के निकट सुखेता नदी पुल के करीब तेज रफ्तार में जा रहे अज्ञात वाहन (अनुमानित बस) ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी।





