स्थान: बरेली। कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी में रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी कोमल दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। इससे आहत अधिवक्ता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सोमवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिवक्ता के पिता ने प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव चनेहटी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा कमल कुमार सागर बरेली की कचहरी में वकालत करता था। उसकी शादी वर्ष 2017 में मिलक नवदिया रामपुर निवासी कोमल से हुई थी। उनके दो बेटे हैं — दिव्यांश और शिवांश।
आरोप है कि कोमल का ग्राम माजरा झिनझाना (शामली, मुजफ्फरनगर) निवासी अमर कुमार के साथ अवैध संबंध था। परिवार का कहना है कि कोमल आए दिन घरवालों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। इससे कमल कुमार मानसिक रूप से काफी परेशान थे। पत्नी के फरार होने की घटना ने उन्हें तोड़ दिया और उन्होंने यह कदम उठा लिया।




