रुद्रपुर। नगर निगम की तृतीय बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 3 के पार्षद ने ट्रांजिट कैंप की बढ़ती समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। पार्षद ने कहा कि ट्रांजिट कैंप की आबादी अब हजारों में पहुँच चुकी है, लेकिन वहाँ गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए मात्र दो सरकारी राशन डिपो ही संचालित हो रहे हैं।
पार्षद ने बैठक में यह भी सवाल उठाया कि जहाँ लोगों को आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने में कमी बनी हुई है, वहीं क्षेत्र में पाँच-पाँच सरकारी शराब की दुकानें खुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति समझ से परे है और इस पर तत्काल गंभीरता से विचार किए जाने की आवश्यकता है।
पार्षद ने महापौर और नगर आयुक्त से मांग की कि ट्रांजिट कैंप में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।




