रुद्रपुर – रविवार की देर रात्रि किच्छा विधायक के पार्षद बेटे सौरभ राज बेहड़ पर हुए कातिलाना हमला होते ही जिले में हड़कंप मच गया। जिसके बाद प्राइवेट अस्पताल में देर रात्रि लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं सुबह होते ही किच्छा विधायक के आवास पर भाजपा हो या फिर कांग्रेस नेता। सभी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासे की मांग की। साथ ही विधायक से हमला प्रकरण की जानकारी ली।
बताते चले कि रविवार की शाम सात बजे आवास विकास के पार्षद सौरभ राज बेहड़ कांग्रेस नेत्री बेटे से हुई हाथापाई प्रकरण की पंचायत में चौकी जा रहे थे और जैसे एलआईसी रिंग रोड पर स्कूटी पहुंची। तभी अचानक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक आते है और पार्षद को रोकते ही हमला शुरू कर देते है। अपने चाचा पर हुए हमला होता देख। भतीजे ने अपने दादा किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को जानकारी दी और कुछ ही देर में प्राइवेट अस्पताल में पुलिस और लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। सोमवार की सुबह भी विधायक के आवास विकास स्थित आवास पर सत्ताधारी हो या फिर कांग्रेस पार्टी से जुडा नेता। हर कोई घर पहुंचा और विधायक बेहड़ से घटना की जानकारी लेते हुए हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की। सभी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया और कहा कि यदि कानून व्यवस्था ध्वस्त होती है। तो प्रदेश सरकार संज्ञान लेगी और कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। विधायक के आवास पर भाजपा नेताओं की आवाजाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है।



