खटीमा।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते अपना पंजीकरण कराकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इग्नू का लर्नर सपोर्ट सेंटर (LSC-31045), एच.एन.बी. पी.जी. कॉलेज, खटीमा के माध्यम से विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लिया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से बीबीए (BBA), बीकॉम (BCOM), बीए (BA), एमए (MA) सहित अन्य डिग्री एवं डिप्लोमा कार्यक्रम शामिल हैं।
विशेष रूप से यह जानकारी दी गई है कि जो विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से नियमित (रेगुलर) डिग्री कार्यक्रम में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (ODL – Open and Distance Learning) के अंतर्गत इग्नू से समानांतर रूप से दूसरी डिग्री भी जारी रख सकते हैं। यह सुविधा विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं करियर के अवसरों को और सुदृढ़ करने में सहायक है।
प्रवेश, पाठ्यक्रम चयन, शुल्क, अध्ययन सामग्री एवं अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी LSC समन्वयक डॉ. एफ.डी. राही से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर: 9410172163
समस्त इच्छुक छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि अंतिम तिथि से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें और इग्नू की लचीली एवं विश्वसनीय शिक्षा प्रणाली का लाभ उठाएं।



