सुल्तानपुर पट्टी। होलिका पूजन स्थल पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी से जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि नगर वासी समाजसेवी राजीव सैनी के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में एकत्र हुए। जहां लोगों ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी को ज्ञापन देकर बताया की होलिका पूजन स्थल पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है। वहीं समाजसेवी राजीव सैनी ने कहा कि यदि अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में पूजन के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर नोटिस की कार्यवाही की जायेगी।





