रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक की पीटकर उसकी हत्या कर देने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली में दी गई तहरीर में शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी सूरज ने बताया था कि उसके भाई मुकेश कुमार की पीटकर हत्या की गई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काशीपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। मृतक मुकेश कुमार यहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आरोपी मोतीलाल के साथ काम करता था। किसी बात को लेकर मोतीलाल और मुकेश की आपस में कहा सुनी हो गई थी। जिसमें मोतीलाल ने मुकेश के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। पुलिस ने मोतीलाल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।