किच्छा। कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।
कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विकास कालोनी से टीचर्स कॉलोनी वाले रास्ते पर रेलवे पटरी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 4.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कल्लू पुत्र भूपाल राम निवासी टीचर कॉलोनी किच्छा उधम सिंह नगर बताया तथा लम्बे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री करने संलिप्तता बताईं। पुलिस ने स्मैक तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास है तथा नशीले पदार्थो की बिक्री करने का आदी है तथा सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम व0उ0नि0 विनोद सिंह फर्त्याल, कानि0 बृजमोहन सिंह, भगवत सिंह आदि थे।





