बरेली।श्यामगंज में हुए बवाल के बाद बाजार रोज की तरह की खुला लेकिन ग्राहकों की आमद कम थी। ग्राहक बीते दिन हुए बवाल के बाद बाजार में आने से कतरा रहा है। हालांकि श्यामगंज बाजार में होलसेल ज्यादा होने के कारण व्यापारियों का माल जाता रहा। वही कुतुबखाना बाजार में भी लोगो दुकानों फड़ ठेलों पर ग्राहकों नदारद दिखे। कुछ एक दुकानों पर ही ग्राहक नजर आए।बरेली आइएमसी के जेल भरो आंदोलन के बाद शहर में हुए बवाल से व्यापारी आक्रोशित है। शनिवार को शहर के कई व्यापार मंडल ने आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मौलाना पर कार्रवाई के साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की है। इस बाबत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।
गरीब नवाज की दरगाह का कुछ नहीं बिगाड़ सकते फिरकापरस्त: तौकीर
Spread the loveबरेली, । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अजमेर पहुंचकर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। आई। उनके साथ आईएमसी के कई बड़े पदाधिकारी…