किच्छा। थाना पंतनगर के प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी कल एस एस पी कार्यालय रुद्रपुर में धरना देंगे। पंतनगर थाना प्रभारी द्वारा एक युवती से अश्लील बातें करने के मामले में एसएसपी द्वारा दोषी के विरुद्ध मात्र निलंबन की कार्रवाई की गई है जिससे कांग्रेसी नाराज हैं।
विधायक तिलक राज बेहड़ के कार्यालय पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बबलू ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा एक युवती से फोन पर अश्लील वार्ता करने के ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा डीजीपी से मिलने तथा थाना पंतनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपने के बावजूद एसएसपी उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा दोषी पंतनगर थाना प्रभारी के खिलाफ माता निलंबन की कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए राजेंद्र सिंह डांगी के विरोध मुकदमा दर्ज किया यानी की मांग को लेकर बुधवार को विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में रुद्रपुर में बुधवार को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा दोषी थाना प्रभारी पंतनगर के विरोध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की जाएगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू चौधरी ने कहा कि बड़ी तादाद में जहां कांग्रेसी रुद्रपुर कूच करेंगे वहीं तमाम आम जनमानस एक युवती को न्याय दिलाने के लिए रुद्रपुर प्रस्थान करने को तैयार हैं तथा धरना में शामिल होंगे।
वहीं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली ने कहा कि थाना पंतनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए एस एस पी उधम सिंह नगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करते हुए राजेंद्र सिंह डांगी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि थाना पन्त नगर प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा शुरू में ही होना चाहिए था। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुनीता कश्यप ने कहा कि पंतनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए तथा मामले की पूरी जांच होनी चाहिए तथा दोषी राजेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे पुलिस विभाग में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो। इस मौके पर ओम प्रकाश दुआ, हाजी सरवर यार खान, गुड्डू तिवारी आदि थे।