*प्रवीण कुमार*
व्यापारी की जमीन पर कब्जा और रंगदारी मांगने का आरोप
बरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर ज़मीन कब्जाने को लेकर लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। तीन दिन पहले सपा नेता हरीश लाखा के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें सपा नेत्री रिहाना पर ज़मीन कब्जाने और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। आईजी के आदेश पर रिहाना और उनके परिवार के कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिहाना पर सिराज खान की ज़मीन कब्जाने का आरोप
सिराज खान नाम के व्यक्ति ने बरेली के बिहारमान नगला में ज़मीन खरीदकर मकान बनवाना शुरू किया था। इसी दौरान सपा नेत्री रिहाना, जो अखिलेश यादव की करीबी मानी जाती हैं, ने उस ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश की
रिहाना ने अपने बेटे जिशान, दामाद माजिद, बेटी मुस्कान और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर सिराज के निर्माणाधीन मकान को गिरा दिया। उन्होंने सिराज को धमकाया कि अगर मकान बनाना है, तो पहले 20 लाख रुपये दो, वरना मकान नहीं बनने दिया जाएगा।
इज्जतनगर थाने में दर्ज हुआ केस
सिराज खान ने बताया कि यह ज़मीन उसने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी है। पहले भी रिहाना पक्ष पर पुलिस कार्रवाई हो चुकी है, बावजूद इसके वे लगातार उसे डरा-धमका कर ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
रिहाना एक दबंग महिला हैं उन्हें बड़े सपा नेताओं का समर्थन है 20 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है पैसा न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी मिल रही है इज्जतनगर पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरीश लाखा पर भी लगे थे ज़मीन कब्जाने के आरोप
कुछ दिन पहले ही सपा नेता हरीश लाखा के खिलाफ भी ज़मीन के अवैध कब्जे को लेकर FIR दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर की गई थी। लाखा फरीदपुर सीट से चुनाव लड़ने के दावेदार थे और उन पर भी कई गंभीर आरोप हैं।





