हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल पुलिस भी सतर्क हो गई है। मामले में संभावित कड़ियों की पड़ताल के तहत पुलिस ने तल्लीताल स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, हल्द्वानी में हुई कार्रवाई के बाद नैनीताल में भी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में शहर के इमाम से गुप्त रूप से पूछताछ की गई। पुलिस का स्वान दल (डॉग स्क्वॉड) भी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में जांच कर रहा है।
इमाम से पूछताछ की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि मामले की जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी कार्रवाई या गिरफ्तारियां संभव हैं।




