कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा और संजय जुनेजा के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे और कोतवाल का घेराव कर शिकायती पत्र सौपा। बताया कि 24 मार्च की रात्रि सुभाष कॉलोनी निवासी अतीक का बेटा आरिश बुलेट से ईद के कपड़े खरीदकर लौट रहा था कि तभी रात्रि ग्यारह बजे अचानक रंपुरा चौकी के दो पुलिसकर्मियों विजय और महेश एसपी क्राइम के चालक ने इंदिरा चौक पर रोका और पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी 15 साल के युवक को चौकी में हथकड़ी लेकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप था कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे,जबकि सत्यता यह है कि बुलेट का साइलेंसर खराब होने के कारण बुलेट पटाके मार रही थी। जिस पर पुलिस कर्मियों को बाइक का चालान काटना चाहिए था। पिटाई के कारण युवक को काफी चोटें भी आई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी को पीड़ित युवक के पिता अनीस ने तहरीर देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाया और कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी भी दी।
—————————— —





