संवाददाता,रुद्रपुर। अंकिता हत्याकांड प्रकरण में जहां कांग्रेस ने प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ रखा है। वहीं भाजपा की पैरवी करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी और जिलाध्यक्ष विनीता सक्सेना ने भाजपा महिला मोर्चा के साथ विरोध जुलूस निकाला और कांग्रेस का पुतला फूंककर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास वीआईपी प्रकरण का कोई सबूत नहीं है और दिवंगत अंकिता की आत्मा को सताते हुए दलगत राजनीति पर उतारू है,जबकि धामी सरकार ने हत्याकांड के दोषियों को जेल भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब कोई जनाधार नहीं है। महज भ्रामक प्रचार कर राजनीतिक रोटी सेंक रही है।
बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं आंबेडकर पार्क में इकठ्ठा हुई और कांग्रेस सबूत दो, वरना दिवंगत अंकिता की आत्मा सताना बंद करो नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य बाजार से विरोध जुलूस निकाला और गल्ला मंडी चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि अंकिता हत्याकांड प्रकरण सामने आते ही धामी सरकार ने रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया और एसआईटी का गठन कर दोषियों को सजा दिलाने का काम किया। जब एक भाजपा नेता की पत्नी ने झूठी अफवाह फैलाई। तो कांग्रेस ने अपनी खोई राजनीतिक जमीन को तलाशना शुरू कर दिया और वीआईपी की आड में जनता के बीच कर भ्रामक और झूठी अफवाह फैलानी शुरू कर दी। जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो चुका है,जबकि सत्यता यह है कि अंकिता हत्या कांड में कोई वीआईपी की भूमिका नहीं है। यह केवल मनगढ़ंत कहानी बनाकर 2027 विधानसभा चुनावी जीतना है। जिसमें कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी और भाजपा अब कांग्रेस की अफवाह राजनीति को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक शिव अरोरा,मेयर विकास शर्मा,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,सुशील चौहान,मीना शर्मा,शैली फुटेला आदि मौजूद रहे।




