बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अभियुक्त को गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार, मोटरसाइकिल और अन्य अवैध सामग्री बरामद की है।
*मुठभेड़ की घटना*
पुलिस ने बताया कि 5-6 अप्रैल 2025 की रात को एक मुखबिर की सूचना पर इस्लामिया ग्राउंड के पास एक खंडहरनुमा बिल्डिंग में छापा मारा गया। यहां तीन व्यक्ति मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कूटरचना कर रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए।
*पुलिस की जवाबी कार्रवाई*
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त तस्लीम उर्फ मुन्ना को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसके अलावा दो अन्य अभियुक्त इमरान और तौकीब को भी गिरफ्तार किया गया।
एक तमंचा 315 बोर 2 खोखा और 1 जिंदा कारतूस 9 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी
अलग-अलग वाहनों के स्पेयर पार्ट्स- एक खुला हुआ इंजन और नए चेसिस/इंजन नंबर लगाने वाले डाई 3 मोबाइल फोन गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है¹।





