रिपोर्टर.. प्रवीण कुमार*
बरेली की बारादरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक्सपायर्ड और रिजेक्टेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की तस्करी करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीतापुर का निवासी है और दिल्ली से पुराने और एक्सपायर्ड सामान लाकर बरेली की बाजारों में सस्ते दामों पर बेच रहा था।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने सूचना मिलने पर बारादरी क्षेत्र में छापा मारा और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई¹:
– 320 कार्टून गत्ता
– 38 बोरी प्लास्टिक के कट्टे
– विभिन्न कंपनियों के एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक एवं एलोपैथिक प्रोडक्ट
– भारी मात्रा में प्रीडेट लेवल प्रोडक्ट स्टीकर मैन्युफैक्चरर प्राइस ब्रांड और एक्सपायरी डेट डालने की मोहर
– थिनर की बोतल
– 5 बंडल पैकिंग पन्नी
– हीट सीलिंग मशीन पेटी
– एक्सपायर्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे क्रीम, पाउडर, शैंपू, परफ्यूम और अन्य कॉस्मेटिक का सामान
बरामद सामान की कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
*आरोपी के खिलाफ कार्रवाई*
थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी दिल्ली से पुराना और रिजेक्टेड माल खरीदकर बरेली में सस्ते दामों पर सप्लाई करता था। एक्सपायर्ड सामान के इस्तेमाल से लोगों की स्किन और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का संपर्क किन-किन लोगों से था और यह सामान किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाता था।
*पुलिस की पूछताछ में आरोपी का बयान*
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले उसकी आवास विकास कॉलोनी सीतापुर में परचून की दुकान थी, जहां पर वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचता था। पारिवारिक बटवारा होने के बाद वह दुकान बंद हो गई और फिर लगभग 1 साल से वह जनपद बरेली में रहकर अपने परिवार को और अन्य 1 मकान में रहकर दूसरे जगह किराए का मकान लेकर गोदाम के रूप में उसमें ऐसे प्रोडक्ट जिनकी एक्सपायरी डेट बीत गई है, उसे थोक भाव में दिल्ली कॉस्मेटिक मंडी से खरीद कर और उसे पर एक्सपायरी डेट की तिथि परिवर्तित कर एवं पुराने लेवल हो जाने पर उसे पर नया लेवल कंप्यूटर से निकलकर व प्रोडक्ट पर लगाकर बरेली के विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों को सप्लाई कर भारी मुनाफा कमा रहा था।
अभियुक्त द्वारा दिल्ली से किस स्थान एवं व्यापारी से माल खरीद का लाया जाता है, बरेली में किसको कितनी मात्रा में कब-कब बेचा गया है, उसके संबंध में जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।





