*प्रवीण कुमार*
बरेली पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 221 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में जिले में हर माह गुमशुदा मोबाइलों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से तकनीकी रूप से काम करते हुए 221 मोबाइल फोन ट्रेस कर संबंधित थानों के माध्यम से बरामद किए।
मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। मोबाइल प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की।
इस अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि तकनीकी अपराधों से आमजन को राहत मिल सके और उनका खोया सामान उन्हें वापस मिल सके।
पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मी:
1,000 रुपये नकद: मयूर (थाना शेरगढ़), मनोज कुमार (क्योलड़िया), मुकेश कुमार (किला), संदीप (सुभाषनगर), सोहेल खान (सीबीगंज), नाजिम हुसैन (भमौरा), शिवप्रसाद (विशारतगंज), निशांत शुक्ला (भुता)
500 रुपये नकद: हरेंद्र कुमार (कोतवाली), कृष्ण कुमार (प्रेमनगर), विनीत (बारादरी), अमित पांडेय (इज्जतनगर), आदित्य (सिरौली), शिवम (शाही), नितिन (आंवला), जतिन सक्सेना (फतेहगंज पूर्वी), अरुण कुमार (बिथरी चैनपुर), संकल्प चौहान (भोजीपुरा), अमित कुमार (बहेड़ी), सुहेल (शीशगढ़), प्रीतम (नबावगंज), तेजपाल (हाफिजगंज)





