*रिपोर्टर.. प्रवीण कुमार*
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सीबीगंज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 बीघा जमीन में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सड़कें, बाउंड्रीवाल और प्लॉटिंग का काम पूरी तरह खत्म कर दिया गया।
*बिना स्वीकृति के निर्माण पर कार्रवाई*
बीडीए को जानकारी मिली थी कि सीबीगंज के बंडिया गांव में धर्मपाल शर्मा और नन्हें राजपूत द्वारा 20 बीघा जमीन पर बिना बीडीए से स्वीकृत नक्शे के एक नई कॉलोनी की नींव रख दी गई थी। इसके बाद बीडीए की टीम ने मौके पर जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण कार्य को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
बीडीए के अफसरों ने लोगों को सख्त संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति बगैर स्वीकृत मानचित्र के न तो प्लॉटिंग करे और न ही कोई निर्माण कार्य शुरू करे। उन्होंने कहा है कि नक्शा पास कराए बिना बन रही किसी भी कॉलोनी को अब बख्शा नहीं जाएगा।
बीडए ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट या मकान खरीदने से पहले उसकी वैधता की पुष्टि जरुर करें।





