बरेली । 2009 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी ने हाल ही में बरेली मंडल के मंडलायुक्त के पद का कार्यभार संभाल लिया है। मूल रूप से अमेठी जिले के निवासी चौधरी का जन्म 27 जून 1980 को हुआ था। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य एवं रसद विभाग में आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त वे विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी और सचिव स्तर पर भी अहम प्रशासनिक दायित्व निभा चुके हैं।
बरेली आगमन पर सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
कार्यभार ग्रहण करते ही चौधरी ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा अब लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।
चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाएं, जनकल्याणकारी कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की कड़ी निगरानी की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाया जाए ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सके।
कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर कार्य संस्कृति स्थापित करना उनकी कार्यशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।





