रिपोर्टर.. प्रवीण कुमार*
बरेली में कांग्रेस पार्टी ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि निजी स्कूल मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं और अभिभावकों पर अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफार्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं।
*प्रदर्शन के दौरान की गई मांगें*
– निजी स्कूलों के लिए फीस, किताबों और यूनिफार्म के लिए एक न्यायोचित व छात्र हितकारी नियमावली बनाने की मांग।
– स्कूलों को अपनी पुस्तक सूची वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, ताकि अभिभावक अपनी पसंद की दुकान से किताबें खरीद सकें।
– किसी भी अभिभावक को केवल एक दुकान से किताबें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए¹।
*कांग्रेस पार्टी का बयान*
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलेनी ने कहा कि निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं और विद्यालय को लूट का तंत्र बना दिया है। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि इस भीषण महंगाई में अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है और वे स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण धनघोर मानसिक प्रताणना से गुजर रहे हैं।
*प्रदर्शन में शामिल लोग*
प्रदर्शन में इल्यास अंसारी, जिया उर रहमान, उल्फत सिंह कठेरिया, राजन उपाध्याय, तीरथ मधुकर कमरुद्दीन सैफी, नजमी खान जोया, सुरेश बाल्मीकि, युसूफ नन्हे, रियाजुल प्ररधान, कलीम अखतर, सुरेश दिवाकर, सोनू सोनकर, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पाकिजा खान, मुजजममिल हुसैन एडवोकेट सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।





