,रूद्रपुर। धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल को ले कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने निगम नेता प्रतिपक्ष बनाएं जाने के सवाल का खंडन करते हुए महापौर का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा को नसीहत ही दे डाली। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा द्वारा घोषि त नेता प्रतिपक्ष प्रदेश नेतृत्व की बिना अनुमति के घोषित हुआ है।
जबाब देते हुए कहा कि खेड़ा कांग्रेस को संगठित व मजबूत पर ध्यान दे,जबकि मुख्य नगर आयुक्त द्वारा निगम में नेता प्रतिप क्ष जैसा कोई भी संवैधानिक पद नहीं है और निगम नियमावली में भी कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में खेड़ा को कोई अधिकार नहीं है और बड़ा ही दुर्भाग्य है कि निगम ने भी पद को निरस्त कर दिया है। प्रदेश नेतृत्व को जानकारी देने के बाद संगठन की बैठक क र नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएंगा और कांग्रेसी पार्षद एक जुटकर मुददों को उठाएंगा।





