रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अरविंद नगर वार्ड पांच में रविवार सुबह एक दुकान के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक शनिवार देर रात कच्ची शराब पीकर दुकान के बाहर सो गया था। सुबह वह मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर एसएसआई ट्रांजिट कैंप महेश कांडपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।





