बरेली, तीन सौ बेड अस्पताल के सामने गोली मारने और सामूहिक दुष्कर्म की कहानी रचने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महानगर निवासी सोनू, जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहताश और गोली प्लांट करने वाले झोलाछाप शराफत खान के रूप में हुई है।थाना इज्जतनगर क्षेत्र के महानगर निवासी सोनू उर्फ सलोनी ने 29 मार्च को पुलिस को बताया था कि वह तीन सौ बेड अस्पताल के पास मेडिकल से दवा लेने गई थी। आरोप था कि कार सवार पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद तीन लोगों ने बारी-बारी से चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया और गांधी उद्यान के पीछे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो महिला ऑटो से आती दिखाई दी और कार वाली कहानी पूरी तरह से फर्जी निकली।





