बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव के के पास महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई देखते ही देखते आग नहीं विकराल रूप ले लिया करीब 3 मिनट के अंदर 400 सिलेंडर फटने के धमाके हुए भयानक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया सिलेंडर फटने का धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक खेतों में जा गिरे पूरे इलाके में दहशत का मौहाल फैल गया 3 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर गोदाम पर सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा हुआ था अचानक ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई ट्रक में लोड एक सिलेंडर फट गया जिससे पूरे ट्रक और गोदाम में आग फैल गई एक-एक कर सिलेंडर में धमाके होने लगे घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए गांव के बाहर आकर देखा तो पता चला कि गोदाम में धमाके हो रहे हैं
वही इस पूरे मामले में एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र ने बताया कि थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव में महालक्ष्मी एजेंसी है यहां 12:00 के करीब एक ट्रक 350 से 400 सिलेंडर लेकर पहुंचा था बताया जा रहा है कि ट्रक में इग्निशन हुआ और धमाके के साथ आग लग गई सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया





