रुद्रपुर – विगत दिनों शासन ने पूर्व विधायक ठुकराल को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से उनके आवास पर एक सुरक्षा गार्ड (गनर) भेजा था, लेकिन ठुकराल ने नाटकीय ढंग से गनर को वापस कर दिया। सुरक्षा वापस करने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने का दबाव डाला, लेकिन ठुकराल ने समर्थकों के विचारों को नजरअंदाज करते हुए भाजपा के दरवाजे पर खड़े हो गए। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ठुकराल बंधु भाजपा के रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के अभियान में जुट गए।





