रुद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड बैठक में पहुंचे विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में रुद्रपुर तेजी से विकास होगा। उन्होंने महापौर विकास शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महापौर अच्छा काम कर रहे हैं और भविष्य में भी जहां उनकी आवश्यकता होगी, वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
विधायक अरोड़ा ने कहा कि रुद्रपुर की हर बस्ती में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है, जिसका लाभ हर वर्ग और हर क्षेत्र को मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास योजनाओं को लेकर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी तरह जनसेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित है।




