संवाददाता,रूद्रपुर। होमगार्ड ने ऐसा आंत क मचाया कि मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा। बताया जा रहा है कि होमगार्ड ने भाजपा नेता से हाथापाई की और दो नाबालिग बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। तहरीर आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रंपुरा वार्ड-23 निवासी भाजपा नेता कांती कोली ने बताया कि बब्बर नाम को उसका पडोसी जो कि उतर प्रदेश में होमगार्ड के पद पर तैनात है और अक्सर उससे रंजिश र खता है। बताया कि 19 अक्टूबर की रात्रि आरोपी होमगार्ड नशे की हालत में आया और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। जब वह बाहर निकला और विरोध किया। तो होमगार्ड ने थप्पडबाजी शु रू कर दी और नजदीक ही खड़े उसके दो नाबालिग बच्चों को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। घटना की वीडियो सोशल मीडि या पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।





