रूद्रपुर:-खेड़ा बस्ती के एक युवक को विदेश में नौकरी दि दिलाने का झांसा देकर पांच लाख की ठगी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा वार्ड-17 निवासी कामिल सुब्हानी ने बताया कि ग्राफिक डिजाईनिंग का कार्य करता है और मुख्य बाजार में कार्यालय खोलना चाहता था कि उसकी मुलाकात ब्रिटिश इंस्टीट्यूट के संचालित मुख्य बाजार निवासी नवीन त्यागी से हुई और समझौते के बाद वह प्रतिमाह चार हजार का किराया देता रहा और तीन लाख में ऑफिस तैयार कराया। इसी दौरान आरोपी ने उसकी मुलाकात रंजीत सिंह से कराई। जो खुद को एक वर्ल्ड कंपनी का सीईओ बता रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह विदेशों में अच्छी पहचान है और विदेश में नौकरी भी दिलवा स क ता है। जिसकी एवज में पाच लाख की रकम अपने खाते में डलवा ली और जल्द ही वर्क वीजा बनाने का आश्वासन भी दिया। कुछ दिन बाद अचानक सभी फरार हो गए और संपर्क करना भी बंद कर दिया। दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





