हल्द्वानी : ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईजी रिधिम अग्रवाल ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को एसएसपी के साथ सीमा पर सघन पेट्रोलिंग के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वाले सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस से आम जनता को मॉक ड्रिल के प्रति जागरुक करने के लिए कहा है। आईजी ने निर्देशित किया कि सभी जनपद के प्रमुख स्थानों, चैराहों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाएं। धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग करें। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ पेट्रोलिंग और नियमित चेकिंग करें। सीमावर्ती गांवों में लोगों से संवाद बनाएं और जानकारी साझा करने के लिए कहें। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए अफवाह फैलाने वालों आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा।





