बरेली- मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी आरसी के क्रम में तहसील सदर की टीम ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से 84 लाख रुपये की वसूली की है। संपत्ति कुर्क होने के डर से नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने तीन चेक जारी कर पूरी रकम जमा कर दी है।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की कोर्ट ने अंशू सूरी केस में सुनवाई करते हुए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर 74.77 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा विजय कुमार केस में 839400 रुपये और मोहित अरोरा केस में 179741 रुपये का जुर्माना नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर लगाया था। धनराशि जमा न होने पर कोर्ट ने तीनों केस में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के विरुद्ध आरसी जारी करते हुए धनराशि की वसूली कराने के लिए जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजी। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने वसूली शुरू करायी। संग्रह अमीन प्रेमराज ने कार्रवाई की तैयारी की तब नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर दबाव पड़ा। इसके बाद कंपनी ने तीन चेक जारी करते हुए 84 लाख रुपये का भुगतान करते हुए तहसीलदार को पत्र भेजा है।
बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*
Spread the loveउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली और बदायूं के दौरे पर रहे बरेली सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला…





