रूद्रपुर।हल्द्वानी के रहने वाले एक दंपत्ति की भूमि पर बहु मंजिला इमारत बनाने और फर्जी दस्तावेज लगाकर रुद्रपुर में भूमि खरीदने का मामला सामने आया है। जिसमें बरेली के रहने वाले जैन बंधुओं का नाम सामने आया। जब दंपत्ति ने फर्जीवाड़ा कि ए जाने का विरोध किया,तो दंपत्ति पर फर्जी मुकदमा लगाकर पांच करोड़ की फिरौती मांगी जाने लगी। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पिछौडा हाइटस कठघरियां नैनीताल निवासी दीपक तिवारी ने बताया कि दंपत्ति के नाम दमुवाढूंगा में एक भूखंड है। वर्ष 2017 को बरेली के रहने वाले मुकेश जैन व मयूर जैन बंधु आते है और भूखंड पर बहुमंजिला इमारत बनाने की बात कहते है। इंकार करने पर बार-बार आग्रह किया,तो मयूर जैन ने हस्तलिखित याददाश्त मैमो 21 जून 2017 को दिया और सिक्योरिटी के तौर पर एक करोड़ देने और बयाने के तौर पर 26 लाख रुपये भी दिए। उसके बाद जब कई माह तक कोई काम नहीं हुआ,तो दंपत्ति ने खोजबीन शुरू की। तो पता चला कि जैन बंधुओं ने दंपत्ति के फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर कर रुद्रपुर स्थित एक भूखंड को खरीद दिया है और जब विरोध किया। तो आरोपियों ने बरेली थाने में फर्जी मुकदमा 13 मार्च 2021 को पंजीकृत कर दिया और दबाव बनाया कि पांच करोड़ नहीं दिए,तो जेल जाने के साथ ही भूमि भी खुद बुर्द कर दी जाएंगी। अपना बचाव करते हुए दंपत्ति ने अदालत से अग्रिम जमानत की याचिका भी दायर की। आरोप था कि जैन बंधुओं ने सोची समझी साजिश के तह त उनकी भूमि के दस्तावेज लिए और दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम रुद्रपुर में प्रॉपर्टी का सौदा कर लिया। जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
———————————–





