उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली और बदायूं के दौरे पर रहे बरेली सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करने वाले लोग हैं और उनकी राजनीति का “सूर्यास्त होने वाला है।” उन्होंने कहा कि देश ने परिवारवाद की राजनीति का अंत शुरू कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा जो जनता की सेवा करेगा वही राजनीति में रहेगा। जो शोषण करेंगे, जमीन कब्जा करेंगे, जो शराब, नकल और भू-माफिया होंगे, वे राजनीति से विदा होकर वहीं जाएंगे जहां उन्हें जाना चाहिए। राजनीति का अपराधीकरण समाजवादी पार्टी ने किया है, जबकि भाजपा ने राजनीति को अपराध से मुक्त करने का काम किया है।”
राहुल गांधी के रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता
केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के संसद में रहने या विदेश जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होती रही, लेकिन राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा राहुल गांधी और अखिलेश यादव संसदीय मर्यादा का पालन ठीक ढंग से नहीं करते। देश सब देख रहा है।
कांग्रेस हो या सपा डूबती नाव को कोई नहीं बचा सकता”
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नाव जब डूबनी होती है, तो डूब जाती है।
उन्होंने कहा आने वाले समय में जो जनता के बीच नहीं रहेगा, जनता की सेवा नहीं करेगा, उसका राजनीति में कोई भविष्य नहीं रहेगा।




