बरेली, जिला प्रशासन ने शत्रु संपत्तियों का ऑडिट कराया है। ऑडिट टीम ने प्रत्येक तहसील जाकर राजस्व अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद शत्रु संपत्तियों की रिपोर्ट तैयार की। बरेली छोड़ पाकिस्तान में बसे 77 व्यक्ति हैं, जिनकी करोड़ों रुपये की संपत्तियां शत्रु संपत्ति में दर्ज हैं।इन व्यक्तियों के नाम जिले भर में 251 संपत्तियां ऑडिट में सामने आईं। ऑडिट टीम की आख्या के आधार पर प्रशासन ने शत्रु संपत्तियों के संबंध में पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सबसे ज्यादा संपत्तियां तहसील सदर में चिह्नित हैं।





