*रिपोर्ट.. प्रवीण कुमार*
बरेली में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा खान ने आला हजरत स्थित अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौलाना ने ऐलान किया कि ईद के बाद संभल में जाकर वह धरना प्रदर्शन करेंगे के उनके साथ पूरा बरेली होगा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक संभाल के सभी अधिकारी हटाए नहीं जाते
तौकीर राजा ने कहा हम अपने मुल्क में जो देखते हैं फिरकापरस्त ताकते मुसलमान के खिलाफ साजिश रच रही है कब्र तोड़ने के लिए कुछ गुंडे निकलते हैं उन गुंडो पर कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि बेगुनाह मुसलमानो को मारा जाता है गिरफ्तार किया जाता हैं तौकीर रजा ने कहा वक्फ से ज्यादा मेरी नजर में अमित चौधरी ने पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब करने का काम किया उनको हटाया जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए
बाबर को लेकर मौलाना ने कहा कि बाबर असल में हिंदुस्तान नहीं आया था उसे बुलाया गया था बाबर ने हिंदुस्तान पर कभी हमला नहीं किया बाबर ने इब्राहिम लोधी पर हमला किया था यह वही भी राणा सांगा के कहने पर राणा सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था राणा सांगा की कोशिश थी कि बाबर यहां आए और हमला करें राणा सांगा ने बाबर के साथ वादा खिलाफी की इससे नाराज होकर बाबर ने हमला किया राणा सांगा ने धोखा किया राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की
वह तमाम लोग जिन्होंने अंग्रेजों से हाथ मिलाया या मुगलों के से हाथस मिलाया उन्होंने गद्दारी की वीर सावरकर को सिर पर बैठाया जाता है सिर्फ इसलिए कि वह अंग्रेजों के यहां 60 रुपए महीने में काम करते थे वह अंग्रेजों के तलवे चाटते थे और हमसे देश प्रेम का सबूत मांगने का काम करते थे
योगी अपने धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह अपने आपको 140 करोड़ देशवासियों का पीएम चाहिए मुगलों से ज्यादा गलत प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं मुगलों ने आकर गलत किया तो वह पराए थे लेकिन यह देश तो आपका है आप मस्जिदों को तोड़ रहे हैं मुसलमान को जुल्म कर रहे हैं
औरंगजेब के बहाने इन्हें नुकसान हो रहा है इसलिए इन्होंने सौगातें मोदी भेजी जबकि मुसलमान को यह सब सौगाते की जरूरत नहीं थी मोदी देश को गुलाम बनाने का काम कर रहे हैं मोदी को चाहिए कि वह नवरात्र में हिंदुओं को सौगातें भेजें उन्हें मुसलमान पसंद नहीं है मोदी का जीएसटी औरंगजेब का जजिया करके बराबर है
योगी ने तो ईश्वर की शपथ ली थी आप धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं या तो आप यह कहे कि आप सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं धार्मिक लोगों का यह काम नहीं है ईश्वर की शपथ लेकर बेईमानी कर रहे हो





