बरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में अपनी न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं हेड, डॉ. गौरव बंसल उपस्थित रहे।
डॉ. गौरव बंसल हर महीने के पहले बुधवार, दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।मरीजों तक विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जरी सेवाएँ पहुँचाना हमारा उद्देश्य डॉ. गौरव बंसल
ओपीडी उद्घाटन के दौरान डॉ. गौरव बंसल ने कहा
हमारा लक्ष्य मिनिमली इनवेसिव और प्रिसिशन-गाइडेड सर्जिकल समाधान प्रदान करना है, जो न केवल मरीज की सुरक्षा बढ़ाते हैं बल्कि रिकवरी को भी तेज़ करते हैं। इस पहल के माध्यम से हम विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जिकल विशेषज्ञता को समुदाय के करीब लाने और मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की उम्मीद रखते हैं। इन विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से हम न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल डिसऑर्डर्स का समय पर निदान और विशेषज्ञ प्रबंधन सुनिश्चित कर रहे हैं।उन्नत तकनीक और अनुभव का बेहतरीन संयोजन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली की विशेषज्ञ टीम अत्याधुनिक न्यूरो और स्पाइन सर्जरी में पारंगत है, जिसमें शामिल हैं
न्यूरो नेविगेशन सिस्टम
अवेक ब्रेन सर्जरी इमेज-गाइडेड स्पाइन तकनीकें बिना टांकों वाली स्पाइन सर्जरी, जिससे रिकवरी तेज़ होती है मस्तिष्क व स्पाइन ट्यूमर, सिर की चोट और ट्रॉमा मामलों का प्रिसिशन-ड्रिवन उपचार
इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने यह सुनिश्चित किया है कि मरीजों को उनके घर के पास ही अत्याधुनिक न्यूरोसर्जिकल देखभाल मिल सके। यह कदम विशेषज्ञ सेवाओं और समुदाय के बीच की दूरी कम करते हुए मरीजों को समय पर परामर्श, सटीक निदान और सुरक्षित उपचार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।




