बरेली पहुँचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा अखिलेश यादव को सच्चाई का ज्ञान होते हुए भी वह रेगिस्तान के शुतुरमुर्ग की तरह आंखें मूंदे बैठे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का शासन गुंडों, माफियाओं और लुच्चे लफंगों को बढ़ावा देने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जंगलराज था बहू-बेटियों की इज़्ज़त सुरक्षित नहीं थी दंगे, जैसे मुजफ्फरनगर, आम बात थे प्रशासन माफिया के कब्जे में था गुंडे-माफिया अब जान की भीख माँग रहे हैं”। बीजेपी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ी: बृजेश पाठक। अपराधी अब तख्ती लटका कर जान की भीख माँग रहे हैं। कानून सबके लिए बराबर है अपराधी की कोई जाति नहीं होती।
पॉक्सो एक्ट के तहत तेज़ फैसले हो रहे हैं 6 माह में फांसी या आजीवन कारावास जैसी सज़ाएं मिल रही हैं बेटियाँ रात 12 बजे भी सुरक्षित बाहर निकल सकती हैं
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश, देश का सबसे तेज़ विकसित राज्य कानून, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास पर सरकार का फोकस
बृजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यूपी को एक्सप्रेसवे हब बनाया
24×7 बिजली पहुँचाई
बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान किया स्कूल, अस्पताल, सड़कों की स्थिति बेहतर की
गौमाता की रक्षा में कोई समझौता नहीं अवैध बूचड़खानों पर कड़ा एक्शन
समाजवादी पार्टी ने गौमाता को बूचड़खानों में पहुँचाया। हमारी सरकार में 12 लाख से अधिक गोवंश की देखभाल हो रही है।
बृजेश पाठक ने जनता से भी आह्वान किया अपने गोवंश की ज़िम्मेदारी लें
सरकार की सहायता योजनाओं का लाभ उठाएँ
निराश्रित गोवंश को सड़कों पर ना छोड़ें
सैफई में नाच, बरेली की बेटी पर गर्व”
दिशा पाटनी का नाम लेकर सपा पर हमला
हमारी बरेली की बेटी दिशा पाटनी देश का नाम रोशन कर रही है। और सपा सरकार थी, तो सैफई में नाच करवाया जाता था सरकारी पैसों से
जो भी बेटियों को गलत नजर से देखेगा, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी
अपराधी गोली चलाएंगे तो पुलिस जवाब देना जानती है
कांग्रेस-सपा दोनों सत्ता के राजकुमार हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला दोनों को सत्ता विरासत में मिली है, संघर्ष क्या होता है ये नहीं जानते
राहुल गांधी घड़ियाली आँसू बहाते हैं कांग्रेस और सपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की तरह काम करती हैं
मोदी ने देश को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर किया है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास यही भाजपा की नीति
बृजेश पाठक ने कहा बीजेपी सिर्फ एक पार्टी नहीं एक सोच है गरीब किसान, युवा, महिला सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं ने 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया भारत आज कृषि से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान तक में आत्मनिर्भर बना है
जनता समझ चुकी है जातिवादी तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी
बीजेपीकार्यकर्ता आधारित लोकतांत्रिक, और राष्ट्रवादी पार्टी है
बृजेश पाठक ने कहा अब जनता जाति या परिवारवाद नहीं, विकास को वोट दे रही है देश में आज कानून का राज है न कि अपराधियों का





