*प्रवीण कुमार*
बरेली कलेक्ट्रेट पर हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की निर्मम हत्या से देशभर में रोष है। इसी क्रम में बरेली में भी विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया। बरेली कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका जवाब निर्णायक और स्मरणीय होना चाहिए।
खून से लिखा गया पत्र, कड़ी कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय जागरण युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है जो एक मिसाल बने। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की पहचान पूछ कर हत्या की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।
योगी सरोज नाथ की विवादित मांगें
प्रदर्शन में शामिल योगी सरोज नाथ ने कुछ विवादित बयान दिए। उन्होंने मुस्लिम नागरिकों की नागरिकता रद्द करने और एक से अधिक बच्चों वाले मुस्लिमों को जेल भेजने की मांग की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह अपनी मांगों को लेकर 28 अप्रैल से दामोदर पार्क में आमरण अनशन पर बैठेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।





