रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के कबीर गेट, रम्पुरा के पास 23 जुलाई 2024 को एक अज्ञात महिला घायल अवस्था में मिली थी। सिर में चोट होने के कारण उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया, जहाँ 24 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष, कद 5 फुट 1 इंच, रंग गेहूँआ, बाल सफेद और नाक चौड़ी है। वह नीले-सफेद रंग का फूलदार ब्लाउज और हरी धोती पहने थी।
पंचायतनामा और अंतिम संस्कार की कार्यवाही के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को उक्त महिला के बारे में जानकारी हो तो कोतवाली रुद्रपुर (मो. 9411112901) या जांचकर्ता अ0उ0नि0 नवीन जोशी (मो. 9634005579) को सूचित करें।





