किच्छा। बांग्लादेश, पाकिस्तान, तथा रोहिंग्या जैसे गैर भारतीय नागरिकों के अलावा अवांछित व्यक्तियों की सघन तलाशी अभियान एवं सत्यापन को लेकर के किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाते हुए 1542 लोगों का सत्यापन किया तथा 30 मकान मालिकों का चलन भी किया जिससे नगर में किराए पर भवन देने वाले भवन स्वामियों सहित बगैर सत्यापन के रह रहे लोगों में सनसनी फैली हुई है तथा अपना-अपना सत्यापन कराने लगें है।
रविवार को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली किच्छा क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें तीन टीम द्वारा पंजाबी मोहल्ला, टीचर्स कॉलोनी, बंडीया बांग्लादेश कॉलोनी में लगभग 1542 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान 30 मकान मालिक जिनके द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया गया का रुपए 10000- 10000 के चालान किए गए तथा इसके अतिरिक्त 22 चालान 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए। पुलिस टीम में को वाले प्रभारी धीरज कुमार के अलावा वरिष्ठ निरीक्षक सतीश शर्मा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उप निरीक्षक सम्मिलित थे।