मुरादाबाद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक विचित्र स्थिति सामने आई। शहर में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच सोमवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र, दिल्ली रोड और महिला थाने के सामने कुछ संदिग्ध युवकों के पोस्टर लगाए गए थे। इनमें पहले जेल जा चुके अभियुक्तों की तस्वीरें थीं, ताकि जनता उनसे पहचान कर सके राहगीर पोस्टर देखकर हैरान रह गए, लेकिन कुछ ही घंटों में सिविल लाइंस थाने के सामने से ये पोस्टर हटा दिए गए। इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि पोस्टर किसने लगाए और किसने हटाए।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने कहा कि थाने की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पोस्टर हटाए जाने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर यह पहल पुलिस की थी, तो इसे जारी रहना चाहिए था ताकि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता और अपराधियों पर दबाव दोनों बढ़े।





