रूद्रपुर- थाना ट्रांजिटकैप इलाके में महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि एक अक्टूबर की रा त्रि को जब राय कॉलोनी निवासी कमल किशोर अपनी पत्नी के साथ मेला देखकर रात्रि नौ बजे लौट रहा था कि श्मशान घाट के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टामार कर सोने का मंगल सूत्र लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु कदमा पंजीकृत किया और प्रकरण की तफ्तीश दरोगा अकरम अहमद को सौपी। तफ्तीश के दौरान मिली सूचना के आधार पर तीन अक्टूबर की शाम को पुलिस ने सिडकुल की प्लाईवुड कंप नी के समीप दबिश देकर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया और निशानदेही पर लूटा गया मं गलसूत्र भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायाल य के समक्ष पेश कर दिया है।
—-





