रूद्रपुर। ओवरलोड वाहनों को हाईवे पर दौड़ना बंद होता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस के दावों की पोल खोलते हुए शुक्रवार की सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब एक भूसे से भरा ओवरलोड चलते-चलते हाईवे पर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से कई बाइक सवार राहगीर बच गए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक संख्या यूपी 38 टी 9750 किच्छा से रुद्रपुर की ओर निकला। ट्रक में मानक के विपरीत भूसा भरा हुआ था। जिसकी वह से किच्छा हाईवे पर चलते वक्त ट्रक ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित हो रहा था और जैसे ही ट्रक किच्छा हाईवे राधा स्वामी सत्संग के समीप पहुंचा। अचानक अनियंत्रित होकर पलट ग या। उसी दौरान ट्रक के बगल से कई बाइक सवार भी जा रहे थे। जो ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गए। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि हाईवे पर दौडते ओ वरलोड भारी वाहनों पर कभी अंकुश लगेगा या फिर ऐसे ही ओव र लोड वाहन राहगीरों की जिंदगी को रौदते रहेगे।