रुद्रपुर। शिक्षा के मंदिर कहलाने वाले सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज पर अब गंभीर आरोप लग रहे हैं। कॉलेज परिसर में खुलेआम अय्याशी और अनुशासनहीनता के मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में रोष है। छात्राओं ने भी अप्रत्यक्ष रूप से असुरक्षा की भावना जताई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कॉलेज परिसर में कुछ बाहरी तत्वों का आना-जाना लगातार बढ़ गया है। देर शाम तक गाड़ियों में बैठकर अशोभनीय हरकतें होती देखी जा रही हैं। कॉलेज प्रशासन इन घटनाओं पर आंख मूंदे बैठा है, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कॉलेज प्रबंधन इस सब पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की जांच कराकर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि शिक्षा का माहौल फिर से सम्मानजनक बन सके।





