*प्रवीण कुमार*
बरेली के संजयनगर में तीन दिन पहले लापता हुए आठ वर्षीय मासूम विराट यादव का शव सोमवार को उसके घर से महज सौ मीटर की दूरी पर सीवर लाइन में पड़ा मिला। मासूम का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
तीन दिन से लापता था विराट
संजयनगर निवासी हरिमोहन यादव का पुत्र विराट यादव 30 मई की शाम करीब पांच बजे घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थक-हार कर परिजनों ने बारादरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें विराट रेजीडेंसी कॉलोनी की ओर जाता हुआ नजर आया। इसके आधार पर परिजनों और पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बच्चे की तस्वीरें दिखाकर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
खुली सीवर लाइन में मिला शव
सोमवार को पुलिस ने इलाके की एक खुली सीवर लाइन पर संदेह जताया और जेसीबी बुलाकर खुदाई कराई। खुदाई के दौरान घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर सीवर लाइन में विराट का शव बरामद हुआ। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल पोस्टमार्टम के स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन कई दिनों से खुली हुई थी और किसी ने उसे ढकने की जहमत नहीं उठाई। यदि समय रहते सुरक्षा के उपाय किए गए होते, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली और एक परिवार को कभी न भरने वाला गम दे दिया।





