रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर व थाना बिलासपुर के बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। 8 जुलाई को दिनदहाड़े सरेराह रुद्रपुर-बिलासपुर बॉर्डर पर बदमाशों ने बेकसूर युवक को इतना बेरहमी से पीट कि चार दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर यूपी पुलिस के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर आकर घटना की जानकारी ली और अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।
बताते चलें कि 8 जुलाई की सुबह साढ़े 9 बजे भैंसिया ज्वालापुर बिलासपुर यूपी निवासी 28 वर्षीय युवक सूरज कुमार बिलासपुर से रुद्रपुर स्थित एक गैराज में ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था। तभी रुद्रपुर व बिलासपुर बार्डर में घात लगाए बैठे छह से सात हमलावरों ने बाइक को रोका और लोहे की राड व लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। खून से लथपथ युवक को आनन फानन में रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चार दिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार सूरज कुमार ने शुक्रवार की रात्रि आठ बजे दम तोड़ दिया। सूचना मिलते कोतवाल मनोज रतूड़ी अस्पताल पहुंचे और हत्याकांड की जानकारी थाना बिलासपुर को दी। सूचना के आधार पर सीओ बिलासपुर रविंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी बलवंत सिंह भी रुद्रपुर पीएम हाउस पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।





