रूद्रपुर। कोतवाली इलाके की रेशम बाड़ी के रहने वाले एक ड्राइवर की यूपी बिलासपुर में लाठियों से बेरहमी से पीटकर निर्मम हत्या कर डाली,जबकि उसके साथी को घायल कर दिया। आन न फानन में घायल को रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बिलासपुर और रुद्रपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रेशमबाड़ी निवासी 35 वर्षीय जहांगीर अप नी दो बेटियां व एक बेटे के साथ रहता था और ट्रैक्टर चलाकर अप ना गुजर बसर करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को किसी परिचित का फोन आया। तो जहांगीर अपने दोस्त हरी श चौहान के साथ कोतवाली रामपुर बिलासपुर के गांव खानपु र चला गया। कुछ ही घंटों बाद सूचना मिलती है कि जहांगीर व उसके दोस्त हरीश खून से लथपथ बिलासपुर सड़क पर पड़ा हु आ है। सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में घटनास्थल पहुं ची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने जहांगीर को मृत घोषित कर दिया,जबकि हरीश की हालत नाजुक बताते हुए उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूडी भी मौके पर पहुंचे,तो पता चला कि घटनास्थल यू पी का है। जिस पर बिलासपुर पुलिस को सूचना दी गई और यू पी पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को लाठी-लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया था। जिससे उसकी मौत हुई। बिलासपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।





