रुद्रपुर, । कार का शीशा तोड़कर आठ लाख की टप्पेबाजी करने वाले टप्पेबाज पुलिस से भी चार कदम आगे चल रहे हैं। घटना के वक्त अक्सर बदमाश भागने के लिए सीधे हाईवे का सहारा लेते हैं, लेकिन यह टप्पेबाज इतने शातिर हैं कि सीसीटीवी कैमरे के सामने आने के बाद कई बार एक ही मार्ग पर घूमते हुए दिखाई दिए। जिसको लेकर पुलिस का भी दिमाग चकराने लगा है। 3 दिसंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार टप्पेबाजों ने बत्रा कॉलोनी निवासी कारोबारी विपिन बत्रा की कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया था। जब पुलिस ने घटनास्थल से लेकर रोडवेज किच्छा बाईपास मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की तस्दीक की तो पाया कि बाइक सवार दो युवक बार-बार सौ मीटर की दूरी तय कर दोबारा वापस आ रहे हैं और हर बार बाइक चलाने वाला बदल जाता है, जबकि घटना में दो बाइक पर सवार चार युवक सवार थे, लेकिन एक कैमरे में बैग वाला व्यक्ति दिखायी दिया। इसके बाद बैंग कहीं नजर नहीं आया।
इसके अलावा बाइक सवार फुलसुंगा तो कभी ट्रांजिट कैंप की घनी आबादी वाले इलाकों में देखे गए हैं, लेकिन किसी भी टप्पेबाज ने भागने के लिए हाईवे का सहारा नहीं लिया और न ही बॉर्डर पार किया। इससे आशंका जताई जा रही है कि हर बार बाइक पर अलग-अलग युवकों का दिखाई देना टप्पेबाजों के शातिर दिमाग को दर्शाता है। वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि टप्पेबाजों ने पुलिस को गच्चा देकर भागने के लिए बाइक का इस्तेमाल नहीं किया और उन्होंने बस या ट्रेन का इस्तेमाल किया होगा। उधर, सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस टप्पेबाजों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जल्द ही टप्पेबाजी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।