रुद्रपुर नगर निगम बोर्ड मीटिंग में गजब की कार्रवाई देखने को मिली। वार्ड नंबर 18 के पार्षद द्वारा हाउस टैक्स बाबू के खिलाफ की गई शिकायत पर मेयर विकास शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी को उसके पद से हटा दिया।
इसके साथ ही दूसरे पार्षद से बदतमीजी करने वाली महिला कर्मचारी पर भी गाज गिरी। मेयर ने मामले की तुरंत जांच कराई और प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर उक्त महिला कर्मचारी को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए।
मेयर शर्मा ने कहा कि नगर निगम में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम में हुई इन कारवाईयों से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।





