रुद्रपुर। जीएसटी विभाग पर जीएसटी सर्वे और छापामार कार्रवाई कर व्यापारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी नेताओं ने अल ग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने काले फीते बांधकर और सौ मीटर का काला झंडा बाजार में घूमा कर काला दिवस मनाया। साथ ही आगाह किया कि यदि जीएसटी विभाग ने कार्रवाई पर अंकुश नहीं लगाया,तो बाजार बंद कर आंदोलन शुरू किया जाएंगा।
गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगरध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मुख्य बाजार में इकठ्ठा हुए और विधवानी मार्केट में सभाकर विरोध जताया। इसके बाद व्यापारियों ने अपने हाथों पर काले फीते बांधे और सौ मीटर का काला झंडा पूरे बाजार में घूमाकर काला दिवस मनाया। व्यापारियों का कहना था कि राज्यकर विभाग द्वारा व्यापारियों का भू स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बिक्री और स्टॉक का रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है। इसके अलावा कर्मचारियों का विवरण दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। कहना था कि व्यापारी वर्ग प्रत्येक माह बिक्री व स्टॉक का ब्यौरा विभाग को जमा करता है। बावजूद इसके जीएसटी विभाग व्यापारी वर्ग को परेशान करने के उददेश्य से जीएसटी सर्वे और छापामार कार्रवाई कर रही है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। यहीं कारण है कि वार्ता के बाद भी विभागीय अधिकारी छापामार कार्रवाई कर रहे है। साथ ही व्यापारियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न करने पर आमदा है। डरा धमकाकर अनावश्यक टैक्स वसूली हो रही है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि राज्यकर विभाग ने कार्रवाई बंद नहीं की,तो प्रांतीय नेतृत्व से वार्ता कर बाजार बंद किया जाएंगा। इस मौके पर करना चाहता है जिसका व्यापार मंडल हर स्तर पर विरोध करेगा।
इस मौके पर संयुक्त प्रदेश महामंत्री राजेश बंसल,राजकुमार सीकरी, प्राण ठक्कर, सुधीर वर्मा, विजय चिलाना, किशन कनौडिया,पवन गाबा, बलविंदर सिंह, मनोज छाबड़ा, विशाल हुड़िया, जिम्मी बांगा, हिमांशु मिड्ढा, बाबू बांगा, राकेश खुराना, सतीश अरोरा, सचिन अरोरा,पप्पू गाबा,राकेश छाबड़ा, प्रांजल गाबा,लवीश छाबड़ा, जतिन नागपाल, हार्दिक बांगा, प्रदीप कामरा, सचिन तनेजा, अमित डाबरा, आकाश छाबड़ा, प्रेम ढल्ला, मनोज बठला, विजय फुटेला,सन्नी गाबा आदि मौजूद थे।





